मंदिर व्यवस्थापन एवं निर्माण
प्रस्तावना:
धन-कुबेरजी के मंदिर का निर्माण एवं व्यवस्थापन यह एक धार्मिक काम है. जिस मे स्वयम धन-कुबेरजी ऐसे व्यक्ति को आशिर्वाद देते है इसलिये अपरम्पार पैसा उस स्थान मे निर्माण होता है. उस व्यक्ति के उपर लक्ष्मिजी सदैव प्रसन्न रहती है. फिर उसे जिंदगी मे धन-कुबेरजी कि सेवा के अलावा कुछ और काम करनेकी जरुरत नही होती. हरि ॐ
लागत:
1) ‘धन-कुबेरजी के मंदिर का निर्माण,’ इस प्रोजेक्ट के लिये शहर मे दो गुंठा और ग्रामिण एरिया मे एक बिघा जमीन की आवश्यकता होती है. हरि ॐ
1) ‘धन-कुबेरजी के मंदिर का निर्माण,’ इस प्रोजेक्ट के लिये शहर मे दो गुंठा और ग्रामिण एरिया मे एक बिघा जमीन की आवश्यकता होती है. हरि ॐ
2) धन-कुबेरजी के मूर्ती
के लिये पचास हजार से लेकर दो लाख का खर्चा आ जाता है. मूर्ती संगमरमर की या काले
पत्थर की बनवा सकते है. हरि ॐ
3)मंदिर कि बिल्डिंग
दो प्रकार से बांधी जायेगी. पहला होता है धन-कुबेरजी गाभारा, जहॉ पर मूर्ति होती है. और दूसरा होता है, पत्रे की शेड, जिसमे भक्त गण खडे रहेंगे. गाभारा बांधने के
लिये दो लाख का खर्चा आयेगा और शेड एक लाख की होगी. हरि ॐ
4) धन-कुबेरजी के मंदिर
की पब्लिसिटी के लिये दो लाख का खर्चा आयेगा. जिसमे सन्तोंको बुलाना राम
कथा या भागवत कथा का आयोजन, वी.आय.पी. यानी, किसी पोलिटिकल लीडर की विजिट शामिल
होगी. फिर न्यूज़ पेपर,टि.वी. चेनल कवरेज यह सब आयेगा. हरि ॐ
5) धन-कुबेरजी
के खास जात्रा का आयोजन और कार्निवाल वालोंको बुलाना इसमे पचास
हजार का खर्चा आयेगा.
कलेक्शन:
1)हर रोज कमसे कम दो हजार से लेकर पांच हजार का आरती मे कलेक्शन होगा हरि ॐ
1)हर रोज कमसे कम दो हजार से लेकर पांच हजार का आरती मे कलेक्शन होगा हरि ॐ
2) धन-कुबेरजी
के कारण हर पूनम और अमावस और त्योहारोंके दिन पांच लाख का
कलेक्शन हो
गा. पहले छ्ह महिने मे पूरी इंन्वेस्टमेंट निकल जायेगी.फिर कलेक्शन
प्रॉफिट मे आने लगेगा. हरि ॐ
3) धन-कुबेरजी
के मंदिर का निर्माण यह सम्पूर्ण प्रोजेक्ट फुल रन होने के किये एक
साल का वक्त लगेगा. फिर कम से कम एक करोड का कलेक्शन हर साल होगा. हरि ॐ
4) धन-कुबेरजी
के मंदिर मे आनेवाले भक्तोंके लिये दुकाने लगेगी उसका भाडा मंदिर
वसूलेगा. हरि ॐ
5) धन-कुबेरजी
कार्निवाल
साल मे दो बार आयेगा उसकी कलेक्शन मे मंदिर का दस पर्सेंट रहेगा. जो करीब करीब दस
लाख से बीस लाख तक होगा. हरि ॐ
6) धन-कुबेरजी
की मूर्तियॉ, फोटो,
रुद्राक्ष बेचने से भी लाखो का फायदा होता है. हरि ॐ
7) धन-कुबेरजी
के मंदिर मे दान मे चिजें और पैसा भी आता है जो साल भर मे कम से
कम दो करोड का होता है. जिसमे ब्लेक मनी व्हाइट करनेवाले व्यापारी,
बिल्डर, एन.आर.आय,
गवर्मेंट ऑफिसर,पोलिटिकल लीडर,
फिल्म निर्माता शामिल होते है. हरि ॐ
धन-कुबेरजी के मंदिर
का निर्माण करके अपने जीवन और मृत्यु पश्चात के जीवन को सफल
बनाइये. लोगोंकी दुआये आपके बच्चे, उनके
बच्चे और आनेवाली पिढियोंको मिलेगी,
लक्ष्मिमॉं की कृपा सदा बरसेगी. हरि ॐ
contact for guidance ishwarbhaijoshi23@gmail.com
contact for guidance ishwarbhaijoshi23@gmail.com
![]() |
www.ideaz.asia |
No comments:
Post a comment