One day trip destination Unai Hot Water Spring
ऊनई गर्म पानी का
झरना..
सूरत सिटी से 85 किलोमिटर पर पलसाणा के बाद, "ऊनई" गर्म
पानी का झरना स्थित है. एक दंतकथा के अनुसार, भगवान श्रीराम और
माता सीता जब द्ण्डकारण्य मे निवास कर रहे थे, तो इस जगह पर
उन्हे नहाने के लिये गर्म पानी नही मिल रहा था. बरसात का मौसम था. तो लकडिया भी
गीली थी, माता के लिये समस्या निर्माण हुयी. इसलिये
भगवान श्रीरामजी ने बाण से जमीन को भेद दिया. तो धरती माँ ने गरम पानी का फव्वारा
इस जगह पर छोडा.
थोडी देर के पश्चात प्रभूने स्वयंम सीता मैया से पूछा,' कया आप नहाकर आयी?' तो माताने जवाब दिया..
"हुं नाई" स्थानिक भाषा मे इसका मतलब होता है, "हुं' यानी 'मैं' 'नाई' मतलब 'नहाकर आई' इसीलिये इस ग्राम
का नाम "ऊनाई" या "हुनाई" प्रचलित हुआ.
यह गर्म पानी का फव्वारा उन चंद जगहोमेसे एक है, जहाँ पर पानी का
तापमान 60 से 80 डिग्री तक रहता है. इसीलिये पानी मे कोई उतर नही सकता, लेकिन बाहर खडे
रहकर इस कुदरती औषधी गुण वाले पानी से नहा सकते है. यहाँ हररोज पांच हजार गेलन से
भी ज्यादा पानी का निकास होता है. न ये पानी घटता है, ना बढता है.
लगातार बहता रहता है.
शास्त्र के अनुसार इस पानी मे 'गंधक' कि मात्रा ज्यादा
होती है.ये सीधे पृथ्वी के गर्भ से आता है. एकदम प्युअर
एकदम पोल्युशन फ्री ऐसी यह एक औषधी है. इसमे नहाने से स्किन के रोग नष्ट हो जाते
है, इसमे 'सल्फर' है, इसलिये इसे एक
विचित्र बास आती है. यह कुदरत का करिष्मा बरसाती सीजन मे ही देखने मे मजा आता
है.क्योंकि उनई का परिसर बेहद खूबसूरत है. यहाँ बरसात मे मिलनेवाली फ्रेश सब्जियाँ, ककडी जरूर खाईये.
हाँ वैसे ठंण्ड के मौसम मे भी यहा मजा आता है. लेकिन भूल से भी गर्मी के मौसम मे
नहाने नहीं जायें.
यहाँ उनई माताका विशाल मंदिर मन विलोभनिय है. एक दिन कि
ट्रिप के लिये यह अत्यंत सुंदर जगह है. नहाने के पश्चात, बहोत ज्यादा भूख
लगेगी. क्योंकि इस पानी मे विशेष एनर्जी है. उनई मे अच्छे होटल नही है. इसलिये घर
से ही नाश्ता लेकर जाईये. यहा आपको राजस्थानी कलाकारोंकी मूर्तियाँ कम से कम दाम
मे मिलेगी. किसी को मंदिर के लिये पत्थर की मूर्तियाँ चाहिये तो यहाँ जरूर विजिट
किजीए. बहोत सस्ते दाम मे मिलेगी. मजेदार बात तो यह है, कि यहाँ कई
घरोमें भी नल को गरम पानी आता है.
visit www.ideazunlimited.net
No comments:
Post a comment